कोरोना से मौतों का मामला

कोरोना से मौतों का मामला

हिमाचल की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर : डॉ. सैजल

शिमला, 20 मार्च। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा है कि भले ही प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना पॉजिटिव और कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में हिमाचल की स्थिति दूसरे राज्यों से बेहतर है। स्वास्थ्य मंत्री आज विधानसभा में विपक्ष द्वारा स्वास्थ्य विभाग को लेकर लाए गए कटौती प्रस्तावों का जवाब दे रहे थे। बाद में सदन ने विपक्ष के कटौती प्रस्तावों को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया।

डॉ. सैजल ने कहा कि हिमाचल ने सफलतापूर्वक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मार्गदर्शन में अब तक कोरोना का सामना किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार को उनकी सरकार ने तीन सालों में बहुत काम किया है। इस दौरान डॉक्टरों के ही 15 सौ से अधिक पद भरे गए हैं और अभी हर मंगलवार को वाक इन इंटरव्यू की प्रक्रिया जारी है।

इससे पूर्व कटौती प्रस्ताव पर हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने का सुझाव दिया, ताकि प्रदेशवासियों को इलाज के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े।

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया और कहा कि पिछले वर्ष आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश ने ताली और थाली बजाई थी। उन्होंने कुल्लू अस्पताल की खस्ताहालत का मामला भी उठाया। विधायक धनीराम शांडिल, मोहन लाल ब्राक्टा, इंद्रदत्त लखनापाल, राकेश सिंघा, विक्रमादित्य सिंह ने भी चर्चा में हिस्सा लिया और अपने-अपने क्षेत्रों की स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समस्याओं को उठाया।