शिमला, 31 जनवरी। हिमाचल प्रदेश का जनजातीय जिला लाहौल स्पिति कोरोना मुक्त हो गया है। लाहौल स्पिति में कोरोना का इस समय कोई भी सक्रिय मरीज नहीं रह गया है। जिले में कोरोना संक्रमित शेष तीन मरीजों को भी कोरोना मुक्त घोषित कर दिया है जिसके चलते जिले को फिलहाल कोरोना संक्रमण से पूरी तरह राहत मिल गई है।
लाहौल स्पिति में अब तक 1258 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 1246 लोग कोरोना को मात भी दे चुके हैं जबकि जिले मे 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
लाहौल स्पिति में हालांकि कोरोना ने प्रदेश में सबसे बाद में दस्तक दी लेकिन सर्दियां आरंभ हो जाने के चलते यहां कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे अधिक हैं क्योंकि जिल में सर्दियों में पूरे परिवार के लोग अक्सर एक ही कमरे में रहकर आग सेकते हैं। जिले में सर्दियों में अधिकांश समय न्यूनतम तापमान माईनस दस से बीस डिग्री तक रहता है। ऐसे में लोगों का घरों में एक ही कमरे में रहना मजबूरी भी है। यही कारण है कि जिले के कोरोना मुक्त हो जाने के बावजूद अभी भी जिलावासियों को आने वाले कुछ महीनों तक काफी एहतियात बरतना होगा।