नए कृषि कानूनों वापिस लेने का मामला

नए कृषि कानूनों वापिस लेने का मामला

हिमाचल कांग्रेस ने आंदोलन के समर्थन में जिला स्तर पर निकाली पद यात्रा

शिमला, 20 फरवरी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने नए कृषि कानूनों को वापिस लेने की किसानों की मांग के मुद्दे पर आज प्रदेश भर में जिला स्तर पर पद यात्राएं निकाली। इस दौरान पार्टी ने जिला कांग्रेस कमेटियों के माध्यम से प्रदर्शन किए और इन कानूनों को वापिसल लेने की मांग की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला में कहा कि आज देश में लाखों किसान इन कानूनों के विरोध में सड़कों पर बैठे हैं। जगह-जगह इनके विरोध में महापंचायतें हो रही हैं जिनमें हजारों लोग शामिल हो रहे हैं। हिमाचल कांग्रेस भी इसमें लगातार भागीदारी कर रही है और पार्टी में राज्य के सभी चारों संसदीय क्षेत्रों में किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैलियां निकाली जबकि मंडी में राज्यस्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया गया।

राठौर ने कहा कि शिमला जिला में 23 फरवरी को गुम्मा से छैला तक किसान आंदोलन के समर्थन में पद यात्रा आयोजित की जाएगी जिसका नेतृत्व वे स्वयं करेंगे और शिमला जिला से विधायक, पूर्व विधायक, जिला व ब्लॉक अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी इसमें हिस्सा लेंगे।

उधर किन्नौर में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आज विरोध प्रदर्शन और पद यात्रा का आयोजन किया गया।