मुख्यमंत्री पर भड़के जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री पर भड़के जयराम ठाकुर
हिमाचल आते ही सुक्खू ने खोल दी झूठ की गठरी
शिमला, 30 सितंबर।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विदेश से आते ही अपने झूठ की गठरी फिर से खोल दी है। जयराम ठाकुर ने मंगलवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो चीजें कागजों पर लिखी हैं, वह भी उन्हें नहीं दिखाई दे रही है या वह जानबूझकर उन्हें अनदेखा कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल के विदेश दौरे पर मचे विवाद पर टिप्पणी करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिना साइन किए टूर प्रोग्राम वायरल किया जा रहा है, जबकि काग़ज़ पर दस्तख़त मुहर सिर्फ़ उन्हें नहीं दिख रहे हैं, पूरे प्रदेश को दिख रहा है कि टूर प्रोग्राम में किसके नाम और दस्तख़त हैं। लेकिन मुख्यमंत्री को तो झूठ बोलकर ही अपनी बात काटनी है। उन्होंने कहा कि यदि स्वास्थ्य मंत्री का दौरा निर्धारित नहीं था तो फिर कौन सा दौरा सरकार द्वारा रद्द किया गया है?
जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी के विदेश घूमने पर हमारी आपत्ति है ही नहीं, हमारी आपत्ति सरकार के दोहरे रवैये से है। एक तरफ़ जनहित के काम के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं, दूसरी तरफ़ अधिकारियों, विधायकों और मंत्रियों के विदेश घूमने के लिए पैसे हैं? अब तो जो लोग विदेश जा रहे थे वही लोग बता रहे हैं कि यह लिस्ट और लंबी थी, जिसका बोझ ‘डायरेक्ट-इनडायरेक्ट’ प्रदेश के लोगों को ही उठाना था। क्या यह सही नहीं हैं कि हिम केयर का भुगतान नहीं होने से लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है? क्या यह सही नहीं है कि दवाई के बिना एक बेटी के सर से पिता का साया उठ गया? क्या यह सही नहीं है कि सरकार द्वारा हिम केयर में इलाज न करवाने के कारण लोग कैंसर जैसी बीमारी का इलाज बीच में छोड़ने को या उधार लेकर, मंगलसूत्र और कंगन गिरवी रखकर नहीं करवा रहे हैं? और भी विभाग के मंत्री और अधिकारी लोग डेलीगेशन के साथ दुनिया भर की तकनीकी सीख कर आए हैं लेकिन आज प्रदेश में सड़कों के हाल क्या हैं? एक गड्ढा तक नहीं भरा जा रहा है। दो साल से सड़कों का मलबा तक नहीं उठाया जा सका है। इसके बाद सारा दोष विपक्ष और केंद्र सरकार पर मढ़ कर समय निकाला जा रहा है? ख़ुद सरकार को काम करना नहीं है और विपक्ष पर राजनीति का आरोप लगाना है। इससे बात बनने वाली नहीं है।
बॉक्स
अधिकारियों पर मुख्यमंत्री की पकड़ नहीं
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हर बार सरकार की नाकामी पर कोई न कोई बहाना बना देते हैं और अधिकारियों पर आरोप लगा देते हैं। इससे साफ है कि मुख्यमंत्री की अधिकारियों पर कोई पकड़ नहीं हैं या वह अपने हर जन विरोधी फैसले को उल्टा पड़ता देख कर सारा आरोप अधिकारियों पर मढ़ देते हैं?
बॉक्स
चित्रकारी का अवलोकन
जयराम ठाकुर ने ‘विकसित भारत के रंग कला के संग’ कार्यक्रम में शामिल होकर रिज मैदान पर चित्रकारों द्वारा बनाई चित्रकारी का अवलोकन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा राष्ट्र है जिसकी आत्मा उसकी संस्कृति और कला में बसी है। “आत्मनिर्भर भारत” का एक बड़ा हिस्सा हमारी कला, संस्कृति और सृजनशीलता से जुड़ा हुआ है। यहाँ विकास केवल आर्थिक या तकनीकी प्रगति तक सीमित नहीं, बल्कि संस्कारों, परंपराओं और कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ जुड़ा हुआ है।