किन्नौर पर्यटक हादसा
हादसा नहीं हत्या निकली हरियाणा की महिला पर्यटक की मौत
शिमला, 22 दिसंबर। किन्नौर जिला की रोघी पंचायत के प्रसिद्ध रोघी सुसाइड प्वाइंट पर बीते 19 दिसंबर को हरियाणा के सिरसा की पर्यटक महिला रेखा की हुई मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या निकली है। 37 वर्षीय इस महिला को किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति, देवर और चालक ने एक षड्यंत्र के तहत मौत के घाट उतारा। इस बात का खुलासा किन्नौर जिला पुलिस द्वारा अब तक की गई छानबीन में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के सिरसा की रहने वाली 37 वर्षीय महिला रेखा रोघी सुसाइड प्वाइंट पर सेल्फी लेते हुए ढांक से अचानक गिरी नहीं थी बल्कि उसे धक्का देकर षड्यंत्र के तहत गिराया गया था। रेखा को उसकी गाड़ी के चालक ने ही धक्का दिया था जिससे वह गहरी खाई में जा गिरी और उसकी मौत हो गई। अत्यधिक खतरनाक ढांक होने के चलते रेखा का शव भी अगले दिन ढांक से निकाला जा सका था।
किन्नौर के पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने इस सारे षड्यंत्र की पुष्टि करते हुए कहा कि इस पर्यटक महिला को मारने की साजिश उसके पति विनीत शर्मा और देवर कनर्व शर्मा ने चालक के साथ मिलकर रची। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मृतक रेखा के पति, देवर और चालक तीनों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे गहन पूछताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने ये भी कहा कि आरंभिक जांच में पता चला है कि देवर कनर्व ने अपने भाई विनीत की सहमति से पूरे षड्यंत्र को रचा और रेखा को किन्नर कैलाश के दर्शन के लिए राजी किया। रोघी सुसाइड प्वाइंट पर महिला को धक्का देने की सुपारी इन दोनों ने अपने चालक को दी और रेखा का काम तमाम कर दिया। रेखा राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थी।