हमीरपुर 19 अगस्त। जिला में बुधवार शाम को कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि हमीरपुर तहसील के गांव थाना लोहारा डाकघर बफड़ीं के 54 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वह लुधियाणा से लौटा था और उसे गृह संगरोध में रखा गया था।
हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 7 में 45 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। वह गोआ से आया था और गृह संगरोध में रह रहा था। देहरादून से लौटे और गृह संगरोध में रखे गए धनेटा क्षेत्र के गांव घलोल के 32 वर्षीय की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। संक्रमण का चौथा मामला गांव नालवीं डाकघर चंगर तहसील हमीरपुर के 38 वर्षीय व्यक्ति का है। वह उड़ी से आया था और उसे भी गृह संगरोध में रखा गया था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन चारों लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।