हमीरपुर, 05 जून। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रेषित सूचना के अनुसार गत देर रात प्राप्त रिपोर्ट में जिला में चार लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने बताया कि चारों संक्रमितों को समर्पित कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है।
इनमें दिल्ली से लौटा और दियोटसिद्ध में संस्थागत संगरोध में रखा व्यक्ति, दिल्ली से लौटी और दांदड़ू में संस्थागत संगरोध में रखी महिला, मुंबई से लौटा व गृह-संगरोध (पृथकवास) में रखा कसवाड़ क्षेत्र के तेच्छ गांव का व्यक्ति तथा ठाणे से लौटा और बड़ू में संस्थागत संगरोध में रखा व्यक्ति शामिल है।