स्वस्थ हुए आठ लोगों को गृह-संगरोध में भेजा, कोरोना से जंग जीतने वाले व्यक्ति हमारे असली योद्धा

स्वस्थ हुए आठ लोगों को गृह-संगरोध में भेजा, कोरोना से जंग जीतने वाले व्यक्ति हमारे असली योद्धा, जनता करे इनका पूर्ण सहयोगः उपायुक्त

हमीरपुर, 11 जून। जिला में कोरोना संक्रमित 8 व्यक्तियों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरांत स्वस्थ हुए इन सभी लोगों को आज गृह-संगरोध में घर भेज दिया गया है। जिला प्रशासन ने सभी कोरोना योद्धाओं का आभार जताते हुए इनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।

उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने एनआईटी परिसर में स्थापित समर्पित कोविड केयर सेंटर, अणु पहुंचकर इन सभी लोगों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बेहतर है। सभी स्वस्थ हुए लोग असली कोरोना योद्धा हैं और इस महामारी से लड़ाई में समाज को दिशा दिखाने में वे अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों के उपचार में सेवारत चिकित्सकों, सहायक स्टाफ तथा सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्ति किया है। उन्होंने कहा कि इनके अनथक एवं निरंतर प्रयासों से इस महामारी के संक्रमण को रोकना तथा संक्रमित लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ संभव हो पाया है।

उन्होंने कोविड केयर सेंटर से गृह-संगरोध में भेजे गए सभी व्यक्तियों एवं उनके परिजनों से आग्रह किया कि वे गृह-संगरोध के नियमों का पूर्णतया पालन करें। इसके अतिरिक्त जिला के लोगों से भी आग्रह किया कि वे स्वस्थ होकर लौटे इन सभी लोगों का पूर्ण सहयोग करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि स्वस्थ हुए संक्रमित रोगियों में अमनेड़ से 46 वर्षीय व 51 वर्षीय व्यक्ति, कसबाड़ क्षेत्र के मरहाट से 51 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर क्षेत्र के गालिआं से 30 वर्षीय व्यक्ति, फारसी (किरवीं) से 27 वर्षीय युवक, बड़सर क्षेत्र के बरोटी से 33 वर्षीय व्यक्ति, नादौन के बलोह से 55 वर्षीय व्यक्ति व भोरंज क्षेत्र के बडार से 34 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि 10 जून, 2020 को जिला में 165 सैंपल एकत्र कर जांच हेतु आईएचबीटी पालमपुर भेजे गए हैं। इनमें चिकित्सा खंड टौणी देवी के 30, नादौन के 45, गलोड़ के 24, भोरंज के 13, बड़सर के 16, सुजानपुर चिकित्सा खंड के 24  तथा डॉ0 आरकेजीएमसी हमीरपुर से 9 तथा डीसीसीसी एनआईटी अणु के 4 इन्कॉन्क्लूसिव सैंपल शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अभी जिला में स्थापित कोविड-19 स्वास्थ्य केन्द्र भोटा में 3 तथा डीसीसीसी, अणु में 35 लोग दाखिल हैं।