स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
शिमला, 5 अप्रैल। अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के आयोजन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि शिमला जिला में 15 अप्रैल को शहरी व ग्रामीण निकायों के लिए दो रथों को हरी झण्डी दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला शिमला में ग्रामीण व शहरी निकायों में कुल 52 कलस्टर बनाएं गए हैं, जिसमें दो रथ अलग-अलग दिशाओं में प्रस्थान करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिन ग्रामीण व शहरी निकायों में यह रथ प्रस्थान करेंगे, वहां संबंधित पंचायतों व खण्ड प्रतिनिधियों, जिला परिषद सदस्यों, शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों, महिला मण्डलों व युवक मण्डलों द्वारा इनका स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना से बचाव व रोकथाम संबंधी नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति कर जनता को जागरूकता प्रदान करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों के बेहतर रख-रखाव व पुराने सूचना पट्ट की शीघ्र मुरम्मत करने को कहा। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पानी के टैंकों तथा पेयजल स्त्रोतों की सफाई के भी आदेश दिए। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा इस अवधि में स्थान-स्थान पर पानी की शुद्धता की भी जांच की जाएगी। कृषि व बागवानी विभाग के अधिकारियों को प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की जानकारी बैनर व पम्फलेट के माध्यम से वितरण करने के भी आदेश दिए।
उन्होंने जिला युवा एवं खेल सेवा अधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 के अंतर्गत जारी हिदायतों की अनुपालना करते हुए खण्ड स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के भी आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार की विकासात्मक योजनाओं की जानकारी देने के लिए इस दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जाएगी।