निजी स्कूल में फीस के लिए छात्रा को प्रताड़ित करने पर भड़की कांग्रेस

निजी स्कूल में फीस के लिए छात्रा को प्रताड़ित करने पर भड़की कांग्रेस

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग

शिमला, 25 मार्च। कांग्रेस प्रवक्ता किरण धान्टा ने एक निजी स्कूल में फीस के लिए एक छात्रा को प्रताड़ित करने को गम्भीर मसला बताते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। स्कूलों में फीस वसूली को लेकर चल रही मनमानी से एक ओर जहां अभिभावक परेशान हैं वहीं अब  छात्र-छात्राओं को इसके लिये प्रताड़ित करना बहुत ही शर्मनाक व निंदनीय है।

किरण धान्टा ने आज शिमला से जारी बयान में निजी स्कूलों की फीस वसूली को लेकर चल रही मनमर्जी पर सरकार को घेरते हुए कहा कि ‘बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ’ के नारों का सच प्रदेश के जनता के सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की विफलता ही है कि पिछले एक साल से स्कूल बंद होने के बाबजूद छात्रों व अभिभावकों पर स्कूल प्रबंधन की ओर से वार्षिक शुल्क व फीस बारे कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया।

किरण धान्टा ने कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत सरकार ने बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार दे रखा है। यहां तक कि निजी स्कूलों में भी 25 प्रतिशत का कोटा समाज के कमजोर वर्ग को निर्धारित किया गया है, बाबजूद इसके इस कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ सबको शिक्षा देने की बड़ी-बड़ी बातें करती है तो दूसरी तरफ राजधानी शिमला में ही एक छोटी बच्ची के साथ इस प्रकार की प्रताड़ना सरकार की व्यवस्था की पूरी पोल खोलता है।

धान्टा ने कहा कि कोविड काल के इस बुरे दौर में आज प्रदेश के लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ा है। सरकार के सभी दावे झूठे साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार फीस को लेकर भी अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन के बीच कोई उपयुक्त कदम उठाए जिस से दोनों को राहत मिले।