सोलन नगर निगम के लिए चुनाव प्रचार का जिम्मा
शिमला, 3 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सोलन नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 3 कथेड़ में राजेंद्र ठाकुर,वार्ड नंबर 10 चौनरी घाटी में विपिन नेगी, अमित चौहान, नितिन ठाकुर व वार्ड नंबर 16 रोबुन औजी में पूर्व विधायक करनेश जंग व युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी को चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा है।
इसके अतिरिक्त पालमपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 10 मरिंडा में रोविन भट्ट,जवाला चौहान व रजनीश महेता को चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा है।