सेवा टिफिन’ द्वारा कोरोना योद्धाओं को बांटा टिफिन

सेवा टिफिन’ द्वारा कोरोना योद्धाओं को बांटा टिफिन

शिमला, 13 मई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा  शुरू की गई टिफिन सेवा के तहत आज शिमला के निकट शोघी पुलिस चौकी के इंचार्ज देशराज व उनकी टीम के कोरोना योद्धाओं को टिफिन बांटा गया।

कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि ‘सेवा टिफिन’ सेवा द्वारा प्रतिदिन कोरोना मरीजों उनके रिश्तेदारों, कोरोना योद्धाओं व जरूरतमंदो को टिफिन दिया जा रहा है और आने वाले समय में भी कांग्रेस सेवादल परिवार के सदस्य इसी तरह कोविड-19 महामारी में लोगों की सेवा करेंगे।