सुरेश भारद्वाज ने सामुदायिक भवन में सुना मन की बात का सीधा प्रसारण

शिमला, 30 मई। शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला में कृष्णा नगर के सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वकांक्षी कार्यक्रम मन की बात का सीधा प्रसारण सुना। इसके बाद उन्होंने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई होम आईसोलेशन किट का वितरण कर जिला में होम आईसोलेशन किट वितरण कार्य का शुभारंभ किया।

उन्होंने शिमला नगर के वार्ड नम्बर-15 में भी कोरोना संक्रमण के कारण होम आईसोलेशन में रह रहे रोगियों के लिए उनके परिवारजनों को होम आईसोलेशन किट प्रदान की। उन्होंने जिला में होम आईसोलेशन किट वितरण कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कृष्णा नगर, मिडल बाजार में 20 होम आईसोलेशन किटों का वितरण किया।

उन्होंने आज सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत कृष्णा नगर में जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की तथा मास्क भी बांटे। उन्होंने बताया कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम को व्यापक रूप प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़-चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर, जरूरतमंद लोगों को भोजन की उपलब्धता, दवाईयां पहुंचाने का कार्य तथा अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।