शिमला, 3 जून। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के अनाज मण्डी में 100 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन किट तथा मास्क वितरित किए, साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन में रह रहे तीन रोगियों को होम आइसोलेशन किट भी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, जिससे दैनिक रूप से दिहाड़ी करने वाले परिवारों को दिहाड़ी न मिलने से राशन व भोजन की आवश्यकता रहती है। उन्होंने कहा कि इस अवस्था में बहुत सारे समाजसेवी आगे आकर जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं।
आज अनाज मण्डी में शहीद कैप्टन जतिन्द्र लाल सूद मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष जोगिन्द्र्र लाल सूद के सौजन्य से जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की गई। राशन किट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 1 किलो दाल, नमक, तेल एवं मसाले शामिल हैं।
इससे पूर्व ट्रस्ट द्वारा टूटीकंडी में 40 से अधिक कोरोना संक्रमित जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की गई। जोगिन्द्र लाल सूद व उनका ट्रस्ट हमेशा ही जरूरतमंदों की सहायता करने में आगे रहता है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए ट्रस्ट एवं उनके परिवार का धन्यवाद किया।