हमीरपुर 23 जुलाई। किसी भी तरह की आपदा से निपटने और बचाव एवं राहत कार्यों में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों या संस्थाओं के लिए केंद्र सरकार ने सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। सरकार ने वर्ष 2021 के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार हेतु एनडीएमए यानि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष हरिकेश मीणा ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं या किसी भी तरह की अन्य आपात् परिस्थितियों के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग या संस्थाएं सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। इन पुरस्कारों के लिए वैबसाइट डीएमअवाड्र्स डॉट एनडीएमए डॉट जीओवी डॉटइन पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिलाधीश ने पात्र लोगों या संस्थाओं से सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अपील की है।