सिरमौर में कोरोना मरीज श्री साई अस्पताल नाहन में करवा सकेंगे ईलाज

सिरमौर में कोरोना मरीज श्री साई अस्पताल नाहन में करवा सकेंगे ईलाज

ऑक्सीजन आपूर्ति सहित 18 बेड की होगी व्यवस्था

शिमला, 6 मई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गत दिनों सिरमौर के नाहन में हुई कोरोना समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने जिला में ऑक्सीजन बेड क्षमता बढ़ाने के निर्देश जारी किए थे जिसके तहत आज जिला दण्डाधिकारी आरके परूथी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि श्रीसाई अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर नाहन में कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए 18 बेड की व्यवस्था की गई है जिसमें केन्द्रीय ऑक्सीजन आपूर्ति सहित 16 बेड व ऑक्सीजन कंसट्रेटर सहित 2 बेड उपलब्ध होंगे।

 उन्होंने बताया कि यह निर्णय क्लीनिकल समिति के सदस्य जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. केके पराशर व प्राचार्य डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज द्वारा श्री साई अस्पताल में निरीक्षण करने के उपरान्त समिति द्वारा किए गए सिफारिश के बाद लिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने दैनिक आधार पर उपयोग हो रहे उपकरणों के अनुसार श्रीसाई अस्पताल में बेड के शुल्क निर्धारित किए हैं। इसमें वेन्टीलेटर के साथ ऑक्सीजन सप्लाई सहित दैनिक भोजन की व्यवस्था सहित 8 हजार रुपये तय किए गए हैं। इसके अतिरिक्त केवल ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले रोगियों के लिए प्रति बेड 3 हजार रुपये भोजन सहित तय किए गए हैं जबकि पीपीई कीट, एन-19 मास्क व तीन स्तरीय मास्क व कोविड मरीजों को दी जाने वाली दवाइयां मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्रीसाई अस्पताल में ईलाज करवा रहे मरीजों का निःशुल्क ईलाज किया जाएगा जबकि अस्पताल को एसडीआरएफ प्रावधान के तहत शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।