साईगलू विद्युत उपमण्डल के विद्युत उपभेक्ता 30 जून तक दें आधार कार्ड की जानकारी

साईगलू विद्युत उपमण्डल के विद्युत उपभेक्ता 30 जून तक दें आधार कार्ड की जानकारी: शर्मा
मंडी, 15 जून: कोविड-19 महामारी के चलते विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विद्युत विभाग द्वारा ऑन लाईन सुविधाओं पर विशेष बल दिया जा रहा है । इससे लोग घर से ही ऑन लाईन प्रक्रिया के माध्यम से विद्युत विभाग से सम्बन्धित कार्य आसानी से कर सकेंगे। यह जानकारी सहायक अभियंता चमन कुमार शर्मा, विद्युत उपमण्डल साईगलू ने दी।
सहायक अभियन्ता ने गोखड़ा, सहेली, बतौर, गलू, लोट बटाहर, बग्गी, सुक्काकून, सकसवाल, सरवाहण, थनौट, सदियाणा, पपराहल, सतोहल, देवनाल, चलोह, साईगलू, बीर, लाग, सदोह, घेरू, बरयारा, तरनोह, नलहोग, कसान, पटनाल, कोटली, धरवाण, भरगांव, डवाहण, लुहारड़, करनाल, कोट, कून, लग्बीधार, माहन, अलग, फौगला, सलेतर, मुरारी, समराहण, डण्ढाल, सैणप, लागधार, करकोह, सताहन, बनोग और ढलवाणील के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि ऑन लाईन बिलों के लिए वह अपने विद्युत उपभोक्ता नम्बर सहित अपने  मोबाईल नम्बर व आधार कार्ड की जानकारी 30 जून, 2020 तक कार्यालय में जमा करवाएं।
शर्मा ने बताया कि उपभोक्ता यह जानकारी 98051-01625, 94183-52137, 94184-37490, 82198-30632, 88946-98770 व्हाट्सएैप नम्बरों या ईमेल ंममेकेंपहंसवव/हउंपसण्बवउ के माध्यम से भी भेज सकते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि विद्युत बिलों का भुगतान भी ऑन लाईन करें। इस सम्बन्ध में उपभोक्ता हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद के वैबसाईट से पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।