सर्वेक्षण एवं जनता की फीडबैक के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का हुआ चयन : भाजपा अध्यक्ष

सर्वेक्षण एवं जनता की फीडबैक के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का हुआ चयन : भाजपा अध्यक्ष

शिमला, 22 मार्च । हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि भाजपा ने चार नगर निगम चुनावों के लिए 64 वार्डों में 64 प्रत्याशी उतार दिए हैं। उन्होंने कहा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में विचार विमर्श, सर्वेक्षण एवं जनता की फीडबैक के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता इन नगर निगम चुनावों को लेकर उत्साहित हैं और धरातल पर कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक वार्डों के प्रभारी पहले ही तय हो चुके हैं जो इन चुनावों का संचालन बेहतरीन ढंग से कर रहे हैं।

सुरेश कश्यप ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम चुनाव के प्रभारी का दायित्व वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया संभाल रहे हैं । इसी प्रकार पालमपुर नगर निगम प्रभारी का दायित्व उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर, मंडी नगर निगम के प्रभारी का दायित्व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और सोलन नगर निगम के प्रभारी का दायित्व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ राजीव बिंदल संभाल रहे हैं। इनके अनुभवों एवं मार्गदर्शन में भाजपा चारों नगर निगमों पर जीत का परचम लहराएगी ।

उन्होंने बताया कि यह चुनाव 2022 में विधानसभा चुनाव की दशा एवं दिशा तय करेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा इन चुनावों में जीत के नए अध्याय के साथ अपने मिशन रिपीट में अवश्य सफल होगी।