हिमाचल सरकार का नया उड़न खटोला पांच जून से भरेगा उड़ान
सरकार ने हेलीकॉप्टर लीज पर लेने को बताया जनहित का फैसला
शिमला, 22 अप्रैल। कोरोना महामारी के कारण आई आर्थिक मंदी के बीच हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार का नया हेलीकॉप्टर 5 जनू से उड़ान भरना शुरू कर देगा। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नया हेलीकॉप्टर लीज पर लेने को सरकार के फैसले को जनहित में लिया गया फैसला करार दिया और कहा कि ये हेलीकॉप्टर एक पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से किराये पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों, खासकर पांगी के लिए सर्दियों के दौरान हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध करवाने के लिए हेलीकॉप्टर का लीज पर लेना जरूरी था। इसके अलावा मुख्यमंत्री के प्रयोग के लिए भी इस हेलीकॉप्टर का किराये पर लिया जाना जनहित में है।
सुरेश भारद्वाज ने इस मुद्दे पर विपक्ष द्वारा की जा रही हाय तौबा को गलत करार दिया और कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने 5.10 लाख रुपए प्रति घंटे की दर से इस हेलीकॉप्टर को लीज पर लिया है। ये वही दरें हैं जिन दरों पर पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार ने वर्ष 2013 में इस हेलीकॉप्टर को लीज पर लिया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लीज पर लिए जा रहे एमआई 172 हेलीकॉप्टर में ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है और ये जनजातीय क्षेत्रों तथा आपदा के दौरान काफी कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अभी तक जिस छोटे हेलीकॉप्टर की सेवाएं ले रही थी उसकी दरें भी 5.10 लाख रुपए ही थी। ऐसे में इस नए हेलीकॉप्टर को लीज पर लेने से प्रदेश के राजकोष पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। प्रदेश सरकार स्काई वन एयरवेज से ये हेलीकॉप्टर किराये पर ले रही है। इससे पहले प्रदेश सरकार के पास पवन हंस कंपनी का हेलीकॉप्टर किराये पर था। सुरेश भारद्वाज का कहना है कि ये हेलीकॉप्टर बहुत पुराना हो चुका था और इसका हरेक पुर्जा बदला जा चुका था जिस कारण ये सुरक्षित भी नहीं रह गया था।