शिमला. सरकारी विभागों में जेओए के लगभग 1500 पद भरे जाएंगे। यह पद एसएससी हमीरपुर के माध्यम से भरे जाएंगे। सरकार की नई अधिसूचना के बाद जेओए के पद को भरने की अड़चने समाप्त हो गई हैं। अब इन पदों के भरने के लिए एसएससी हमीरपुर ने प्रकिया शुरु कर दी है। एसएससी ने सरकार के सभी विभागों के अधिकारियों को लिखा है कि वह पोस्ट वॉयज ब्यौरा उपलब्ध कराएं जिससे भर्ती प्रक्रिया को शुरु किया जा सके। पुरानी भर्ती प्रक्रिया के तहत निर्धारित मापदंडों के कारण बहुत से अभ्यार्थी परीक्षा देने से बाहर हो गए थे। इस कारण सरकार को जेओए की भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी की गई है। अब जेओए के पद के लिए जमा दो की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही युवा आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द और हिंदी टाइपिंग में 25 शब्दों की स्पीड के आधार पर परीक्षा होगी।