सदन से एमएसपी का भरोसा दिया प्रधानमंत्री ने : अनुराग ठाकुर

सदन से एमएसपी का भरोसा दिया प्रधानमंत्री ने : अनुराग ठाकुर

शिमला, 8 फरवरी। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सदन के माध्यम से किसानों को एमएसपी की गारंटी देने को किसानों के लिए हितकारी बताते हुए विपक्ष द्वारा भ्रामक प्रचार का शिकार हुए किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने सदा ही किसानों का हित चाहा है और इसीलिए हमने वर्षों से लम्बित सुधारवादी कृषि कानूनों को लागू करके अन्नदाता की आय को दुगुना करने का अपना प्रण दोहराया है। आज प्रधानमंत्री ने सदन में एमएसपी को लेकर अपनी पूर्व की वचनबद्धता को दर्शाते हुए एमएसपी थी , है और रहेगी की बात दोहराई व किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने सदन से किसानों की सभी आशंकाओं को दूर किया व विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार की पोल खोल कर रख दी। कांग्रेस पार्टी समेत तमाम दल किसान आंदोलन की आड़ में अपना एजेंडा साधने में लगे हैं । इनकी मनोदशा किसान हित नहीं बल्कि स्वहित है।