सत्ती ने पंचायतों व शहरी निकायों के प्रतिनिधियों से आय वृद्धि पर मांगे सुझाव

सत्ती ने पंचायतों व शहरी निकायों के प्रतिनिधियों से आय वृद्धि पर मांगे सुझाव

शिमला, 8 अप्रैल। छठे राज्य वित्तायोग की बैठक आज नगर परिषद ऊना, संतोषगढ़ व मैहतपुर बसेदहड़ा सहित नगर पंचायत टाहलीवाल के अध्यक्षों व सदस्यों के साथ बचत भवन में हुई। इसके बाद वित्तायोग ने जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति ऊना, हरोली व बंगाणा के सदस्यों के साथ-साथ विकास खंड ऊना, हरोली व बंगाणा के ग्राम पंचायत प्रधानों के साथ बैठकें की।

बैठक में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि राज्य वित्तायोग का कार्य विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करना तथा उनकी वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए विभिन्न कदम उठाना है। उन्होंने कहा कि राज्य वित्तायोग की पहली बैठक जिला ऊना में आयोजित की जा रही है तथा इसके बाद बाकी जिलों में भी इसी तर्ज पर बैठकें होंगी। इन बैठकों के माध्यम से चुने हुए पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी निकायों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए जाएंगे, जिसके लिए वित्तायोग ने एक प्रश्न पत्र तैयार किया है।

सतपाल सत्ती ने कहा कि जन प्रतिनिधि ईमेल के माध्यम से भी अपने सुझाव राज्य वित्तायोग को भेज सकते हैं। इनमें शहरी निकायों तथा पंचायतों की आय में वृद्धि व अन्य मसलों पर सुझाव शामिल हैं। इनके आधार पर वित्तायोग एक रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को सौंपा जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार आने वाले समय में इन संस्थाओं की फंडिंग को मजूबत करने के संबंध में फैसले लेगी। उन्होंने कहा कि वित्तायोग प्रयास कर रहा है कि यह रिपोर्ट समय पर तैयार हो सके, ताकि इसे समय पर राज्य सरकार को प्रेषित किया जा सके।