सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे बंडारू
ज्ञान ठाकुर
शिमला, 14 दिसंबर (निस)। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज एक सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय इन दिनों अपने गृह राज्य तेलंगाना के दौरे पर हैं और इस दौरान उनकी कार आज नालगोंडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस दुर्घटना में बंडारू दत्तात्रेय को कोई चोट नहीं आई है। बंडारू दत्तात्रेय तेलंगाना के सिकंदराबाद संसदीय क्षेत्र से तीन बार सांसद रह चुके हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला था जिसके पास बंडारू दत्तात्रेय को केंद्र सरकार ने हिमाचल का राज्यपाल नियुक्त किया था। तबसे वह हिमाचल में इस जिम्मेवारी को निभा रहे हैं। राज्यपाल नियुक्त होने से पहले बंडारू दत्तात्रेय तेलंगाना में काफी सक्रिय राजनीतिज्ञ थे। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके स्थान पर कृष्णा रेड्डी को सिकंदराबाद से टिकट मिला था।