मुख्य सचिव ने शीतकालीन तैयारियों का लिया जायज़ा

मुख्य सचिव ने शीतकालीन तैयारियों का लिया जायज़ा
सड़कों की बहाली में तेज़ी के दिए निर्देश
क्लाइमेट-रेजिलिएंट इन्फ्रास्ट्रक्चर की दिशा में हिमाचल का ठोस कदम: संजय गुप्ता
शिमला, 6 अक्तूबर।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने सोमवार को शिमला में शीतकालीन मौसम की तैयारियों और मौनसून से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि बर्फबारी से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि प्रदेशवासियों और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
समीक्षा बैठक में उन्होंने विशेष रूप से किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करते हुए एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मार्ग पर कम से कम दो लेन हर समय सुचारू रूप से खुली रहे। अधिकारियों ने बताया कि हाल की बारिश में क्षतिग्रस्त हिस्सों की शीघ्र मरम्मत कर, दो लेन संचालन सुनिश्चित किया जा चुका है।
मुख्य सचिव ने 120 प्रभावित सड़कों की बहाली कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकतर सड़कें इस महीने के अंत तक चालू हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में बर्फ हटाने, संपर्क बनाए रखने और आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग अग्रिम योजना बनाएं।
मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने राज्य में जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए क्लाइमेट-रेजिलिएंट बुनियादी ढांचे के विकास पर बल दिया। उनकी पहल और दिशा-निर्देशों से साफ है कि प्रदेश प्रशासन न केवल मौसमी आपदाओं के प्रति सजग है, बल्कि दीर्घकालिक समाधान की दिशा में भी गंभीरता से काम कर रहा है।
बॉक्स
मलबा प्रबंधन के लिए चिन्हित स्थलों पर काम कर रहा है विभाग
लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने कहा कि विभाग मलबा प्रबंधन के लिए चिन्हित स्थलों पर काम कर रहा है और नई सड़कों के निर्माण के बजाय मौजूदा सड़कों को सुदृढ़ करने पर ज़ोर दिया जा रहा है। विभाग ने तकनीकी सहायता के लिए आईआईटी रोपड़ से साझेदारी की है, जिससे कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।