शिमला में हेल्थ केयर वर्करों को क्वारंटीन के लिए जनजातीय भवन में 20 कमरे उपलब्ध
शिमला, 20 अप्रैल। जिला दण्डाधिकारी शिमला आदित्य नेगी के आदेशानुसार इंदिरा गांधी मैडीकल कॉलेज में कोविड रोगियों को सेवाएं प्रदान कर रहे हेल्थ केयर वर्करों को क्वारंटीन सुविधा के लिए जनजातीय भवन ढली में 20 कमरे उपलब्ध करवाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, इंदिरा गांधी मैडीकल कॉलेज के अनुरोध पर कोविड रोगियों के उपचार में संलिप्त स्टाफ को क्वारंटीन करने के लिए यह सुविधा प्रदान की गई है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं तथा आगामी आदेश जारी होने तक प्रभावी रहेंगे।