शिमला में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

शिमला में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

शिमला, 15 फरवरी। शिमला जिला के चौपाल उपमंडल में एक सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले 16 वर्षीय युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को आज हिरासत में ले लिया और किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश कर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया। उस पर पोक्सो अधिनियम व आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक चौपाल उपमंडल के एक गांव में यह घटना 13 फरवरी को घटित हुई। बच्ची के पिता ने इस सिलसिले में 14 फरवरी की शाम को मामला दर्ज कराया जिसके बाद त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने बच्ची की चिकित्सा जांच करवाई और आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया।

बच्ची के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 7 वर्षीय बेटी पड़ोस के घर में बच्चों के साथ खेलने गई। इसी दौरान आरोपी बहला-फुसला कर उसे गौशाला में ले गया और वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन बच्ची की तबीयत बिगड़ी, तो उसने अपने साथ हुई आपबीती से परिजनों को अवगत करवाया। जांच अधिकारी ने आज बताया कि 16 वर्षीय आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है।