शिमला में केंद्रीय वन व पर्यवरण कार्यालय शीघ्र
शिमला, 20 मार्च। विधायक आशा कुमारी के एक सवाल के जवाब में वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय का क्षेत्रीय कार्यालय शिमला में खोलने की अधिसूचना जारी कर दी गई है, लेकिन यह मामला अभी अदालत में है। उन्होंने कहा कि अदालत की अनुमति मिलते ही शिमला में यह कार्यालय खोल दिया जाएगा। मूल प्रश्न के उत्तर में वन मंत्री ने कहा कि बीते दो सालों के दौरान 31 जनवरी 2021 तक केंद्र सरकार से एफसीए के तहत 274 मामलों में वन स्वीकृतियां मिली हैं। इसके अलावा 15 फरवरी 2021 को सुप्रीम कोर्ट से 138 मामलों में मंजूरियां मिल गई हैं। उन्होंने कहा कि विभाग एफसीए की अनुमति के 28 और एफआरए के 54 केस केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय को भेज रहा है।