शिमला, 27 जनवरी। शिमला ज़िला के जुब्बल क्षेत्र के प्राऊंठी गांव में यशवंत नेगी पुत्र रोशन लाल नेगी के रिहायशी मकान में आज सायं आग लग गई। जानकारी के अनुसार अग्निकांड की इस घटना में 30 कमरे जलकर स्वाह हो गए हैं जिसमें करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है।
आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।
लेकिन आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी जिससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका। अग्निकांड में किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान की सूचना प्राप्त नही हुई है।