शिमला-कालका रेल लाईन पर विशेष रेलगाड़ी शुरू

शिमला, 16 दिसंबर। यूनेस्को की धरोहर सूची में शामिल शिमला-कालका रेल लाईन पर लॉकडाउन के बाद आज से दूसरी विशेष रेलगाड़ी ने चलना आरंभ कर दिया है। ये गाड़ी सुबह सात बजे कालका से शिमला के लिए रवाना हुई और 12 बजे शिमला रेलवे स्टेशन पर पहुंची। सात डिब्बों वाली इस रेलगाड़ी में पहले दिन केवल 10 यात्री ही शिमला पहुंचे। शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि नववर्ष के पर्यटन सीजन को देखते हुए रेलवे ने शिमला-कालका के बीच ये विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। इस विशेष रेलगाड़ी का किराया 800 रुपए तय किया गया है। इससे पूर्व नवरात्रे औद दीपावली के त्योहारी सीजन के दौरान इस ट्रैक पर पहली विशेष रेलगाड़ी चलाई गई थी।