शिक्षा बोर्ड ने जारी किया टेट परीक्षा का शेड्यूल, 16 जून से 6 जुलाई तक करें आवेदन, 26 जुलाई से हाेंगी परीक्षा

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट का आयोजन जुलाई और अगस्त में करेगा। यह परीक्षा 26 जुलाई से 9 अगस्त तक सुबह और शाम दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने जेबीटी, टीजीटीआर्ट, मेडिकल और नॉन मेडिकल, एलटी, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू टेट के लिए शेडयूल जारी किया है। बोर्ड के अनुसार जेबीटी टेट 26 जुलाई को सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगी। इसी दिन शास्त्री टेट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 तक होगी। 2 अगस्त को टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 तक होगी और दोपहर 2 बजे से 4.30 तक भाषा अध्यापक एलटी का टेस्ट होगा। 8 अगस्त को सुबह के सत्र में टीजीटी आर्टस और सांयं के सत्र में टीजीटी मेडिकल की परीक्षा होगी। 9 अगस्त को सुबह 10 बजे से पंजाबी और दोपहर 2 बजे से उर्दू टेट की परीक्षा होगी। सभी अभयार्थी 16 जून से 6 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।