शहरी विकास मंत्री ने कोराना का टीका लगवाया

शहरी विकास मंत्री ने कोराना का टीका लगवाया

शिमला, 28 अप्रैल। शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला स्थित टाउन हॉल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविशिल्ड वेक्सिन का दूसरा टीका लगवाया । इस अवसर पर उन्होंने शिमला शहर की जनता के साथ-साथ आम जनमानस से अपील की कि वे कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेष सरकार द्वारा चलाए गए कोविड टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनें और शतप्रतिशत टीकाकरण करें । उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट से यह सपष्ट हुआ है कि जिन लोगों ने टीकाकरण करवाया है उनमें संक्रमण की सम्भावना बहुत कम देखने में आई है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से आग्रह किया कि टीकाकरण कर स्वंय भी स्वस्थ रहें और स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाऐं।