हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती

हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती

व्यस्तताओं के चलते अमित शाह का दौरा रद्द

जगत प्रकाश नड्डा करेंगे स्वर्ण जयंती समारोह की अध्यक्षता

शिमला, 24 जनवरी। हिमाचल प्रदेश कल पूरे पचास वर्ष का हो जाएगा। प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती शिमला के रिज मैदान पर मनाई जा रही है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि अंत समय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेने का कार्यक्रम रद्द हो गया है जिससे समारोह की चमक कुछ फीकी रहेगी। हालांकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इस समारोह में मौजूद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक व्यस्तताओं के चते गृह मंत्री अमित शाह का हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह को इस कार्यक्रम के लिए केवल एक घंटे के लिए ही शिमला आना था लेकिन अब वह इतने समय के लिए भी हिमाचल नहीं आ पाएंगे। हालांकि उनको वर्चुअल माध्यम से संबोधित करने का कार्यक्रत तय है।

अमित शाह और जेपी नड्डा के स्वर्णजयंती समारोह में हिस्सा लेने के लिए शिमला दौरे के दृष्टिगत शहर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और पूरे शहर को 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा प्रबंधों में अभी भी कोई परिवर्तन नहीं है और ये यथावत बने रहेंगे। सुरक्षा प्रबंधों को लेकर आज पुलिस की दक्षिणी रेंज के आईजी हिमांशू मिश्रा ने एक बैठक को भी संबोधित किया तथा सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की।

स्वर्ण जयंती समारोह के लिए रिज मैदान पर बहुत बड़ा पंडाल बनाया गया है। कोरोना महामारी के दृष्टिगत इस समारोह में सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दिया गया है। समारोह में केवल चुनिंदा लोगों को ही हिस्सा लेने की इजाजत होगी। स्वर्ण जयंती समारोह का प्रदेश सरकार जिला और ब्लॉक स्तर पर भी सीधा प्रसारण कर रही है। इसके लिए बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है ताकि राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में भी लोग समारोह को संबोधित करने वाले नेताओं के भाषण सुन सकें। प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के मौके पर जयराम ठाकुर सरकार जिला व ब्लॉक स्तर तक स्वर्णिम रथ यात्राएं भी निकालने जा रही है।