शिमला, 31 अक्तूबरः विधानसभा क्षेत्र 62-कुसुम्पटी, 63- शिमला, 64-शिमला ग्रामीण के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक अजहर जैन वयाल परमबथ ने आज उपायुक्त कार्यालय में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जांच की। इस दौरान संबंधित विस क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, अकांउटिंग टीम के सदस्य, सहायक व्यय प्रेक्षक सहित प्रत्याशियों द्वारा अधिकृत व्यक्ति उपस्थित रहे। अज़हर जैन ने विधानसभा क्षेत्र के चुनाव लड़ रहे समस्त प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि वह निर्धारित तिथि व समय पर अपना व्यय रजिस्टर स्वयं अथवा अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।