वैक्सिनेशन के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है सरकार

वैक्सिनेशन के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है सरकार

वैक्सीन की कमी से आज प्रदेश के अधिकतर केंद्र बंद रहे : कुलदीप राठौर

शिमला, 23 मई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह वैक्सिनेशन के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। वैक्सीन की कमी की वजह से आज प्रदेश में अधिकतर केंद्र बंद रहे। वैक्सिनेशन के लिए युवाओं को इधर से उधर भटकाया जा रहा है। वैक्सिनेशन में भेदभाव के चलते विशेष विचार धारा के लोगों को अहमियत दी जा रही है।

राठौर ने आज शिमला में कहा कि 18 साल से 44 साल के नागरिकों को अपनी वैक्सिनेशन करवाने के लिए मारे-मारे भटकना पड़ रहा है। सीमित अवधि में रजिस्ट्रेशन के लिए मात्र 15 मिनट में स्लॉट का पूरा हो जाना कोरोना से युवाओं की सुरक्षा का एक मजाक बन कर रह गया है।

राठौर ने इस बात पर भी हैरानी जताई जिसमें ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन में वैक्सिनेशन के लिए युवाओं को एक जिले से दूसरे जिले व दूरदराज के क्षेत्रों में टीका केंद्र प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश में बढ़ता कोरोना का कहर और कोरोना कर्फ़्यू के समय उन्हें अपने घरों से दूर मजबूरी में वैक्सिनेशन के लिए आना जाना उनका हाई रिस्क के साथ उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ भी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को वैक्सिनेशन उनके घरों के नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।

राठौर ने कहा कि कोरोना में सरकार की विफलताओं को लेकर प्रदेश में वैक्सीन और अस्पतालों में ऑक्सीजन व अन्य उपकरणों, दवाओं की भारी कमी के चलते उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठ कर धरना देना पड़ा था। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने वैक्सिनेशन की प्रक्रिया में सुधार न किया व वैक्सीन की कमी को जल्द पूरा नहीं किया तो कांग्रेस को जनहित में फिर कोई कठोर कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को ग्लोबल टेंडर कर विदेशों से वैक्सीन जल्द मंगवानी चाहिए।