सौर ऊर्जा से खेतों तक पहुंचेगा पानी
शिमला, 9 जून। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कोठी में 60.32 लाख रुपए की लागत से बनने वाले चैक डैम का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि चैक डैम में बारिश के पानी का संग्रहण किया जाएगा, जिससे 10 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई के लिए पानी की सुविधा मिलेगी।
कंवर ने कहा कि चैक डैम बनने के उपरांत जायका चरण दो में सौर ऊर्जा से संचालित मोटर के माध्यम से पानी किसान के खेतों तक पहुंचाया जाएगा। कृषि विभाग सूक्षम सिंचाई योजना के तहत फुवारे या ड्रिप सिस्टम से सिंचाई का प्रावधान करेगा। उन्होंने कहा कि जायका के दूसरे चरण में 1104 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट वित्त पोषित करने का प्रस्ताव रखा गया है। पहले चरण में जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी से वित्त पोषित 321 करोड़ रुपए मिले थे, जिसे पांच जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और ऊना में लागू किया गया है जबकि अब दूसरे चरण में जायका योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि जायका चरण दो में किसानों को फसलों के विविधिकरण तथा कैश क्रॉप की ओर प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा। इसके तहत किसानों को सब्जी एवं अनाज उगाने और कटाई के बाद की प्रबंधन तकनीक के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही सिंचाई और खेतों तक सड़क सुविधाओं जैसी मूलभूत अधोसंरचना का विकास किया जाएगा।