वीरभद्र सिंह दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित

वीरभद्र सिंह दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित

शिमला, 11 जून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जनकराज ने वीरभद्र सिंह के दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। वीरभद्र सिंह इस समय आईजीएमसी शिमला में रिनल सहित अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती हैं और उनका डायलिसिस भी चल रहा है। इसी इलाज के दौरान वह फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

वीरभद्र सिंह इससे पहले 13 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनके पहली बार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें उपचार के लिए चंडीगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां से ठीक होकर वह मई में फिर से शिमला लौट आए थे। इसी दौरान उन्हें सांस से संबंधी समस्या और डायलिसिस के चलते उन्हें आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया था, तभी से वह अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर चिंता प्रकट करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। राठौर ने रानी प्रतिभा सिंह व उनके पुत्र विधायक विक्रमादित्य सिंह से वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।