विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

शिमला, 31 मई। हिमाचल प्रदेश के फिजियोलोजी विभाग द्वारा आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से सी.एम.ई. का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान तंबाकू का सेवन रोकने एवं इसकी वजह से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों बारे में चर्चा की गई। चर्चा में डा. ज्योति, डा. निशांत एवं नरेंद्र पाल ने भाग लिया।

इस अवसर पर एम्स बिलासपुर के एमबीबीएस छात्रों द्वारा तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों एवं उनसे संबंधित खतरों के बारे में तैयार की गई लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। एम्स बिलासपुर के निदेशक डा. वीर सिंह नेगी ने कहा कि इस लघु फिल्म का उपयोग आम जनता में तंबाकू के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए किया जाएगा। इस आॅनलाइन कार्यक्रम में 100 से ज्यादा चिकित्सक शिक्षकों एवं एम.बी.बी.एस. छात्रों ने भाग लिया।