वर्ष 2021 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठी में आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित

नाहन, 03 दिसम्बर -सिरमौर मंे वर्ष 2021 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठी में दाखिला के लिए आवेदन फार्म ऑनलाईन माध्यम द्वारा भरे जा रहे है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गई है। और इस परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल 2021 को हांेगा।
जो अभ्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2020-21 में जिला सिरमौर में सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययन कर रहा हो, जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आवेदन फार्म जवाहार विद्याालय के कार्यालय, शिक्षा खण्ड अधिकारी के कार्यालय व नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ीजजचण्दंअवकंलंण्पद से प्राप्त कर भर सकता है।
विद्यार्थी ने कक्षा तीसरी चौथी का पूर्ण सत्र पास किया हो तथा कक्षा पांचवी विद्यार्थी ने पूर्ण सत्र जिला सिरमौर की पाठशाला से पास की हो। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी ने कक्षा तीसरी चौथी एवं पांचवी ग्रामीण स्थित विद्यालय से ही पास की हो तभी वह ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत माना जायेगा और ग्रामीण क्षेत्र के अर्न्तगत आवेदन फॉर्म भर सकता है। यदि किसी विद्यार्थी ने एक दिन भी शहरी क्षेत्र के विद्यालय में अध्ययन किया होगा तो वह पूर्ण रूप से शहरी क्षेत्र में मान्य होगा। आवेदन फार्म भरने के लिए विद्यार्थी की आयु सीमा दिनांक 01-05-2008 एवं 30-04-2012 के बीच में हो ।
अभ्यार्थी ऑनलाईन माध्यम से नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ण्दंअवकंलंण्पद व विद्यालय की वेबसाईट रदअदंींद.वतहण्पद पर आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी हेतु 9418738078,94559301554,7681901435 व 9817090909 हैल्प डैस्क नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।