लोक डाउन के बाद अब फिर रफ्तार पकड़ेगा स्मार्ट सिटी का काम: नैहरिया

दलाई लामा मंदिर के समीप बनेगी पार्किंग, पैदल पथ का भी होगा निर्माण

धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के कार्यों की हुई समीक्षा, शुक्रवार को सीएम के समक्ष विधायक रखेंगे बात

धर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में होने वाले विकास कार्यों को लोक डाउन के बाद फिर से गति मिलेगी। मैक्लोडगंज में दलाई लामा मंदिर के समीप ५.५३ करोड़ रुपये से स्मार्ट पार्किंग का निर्माण होगा, जबकि विभिन्न स्थानों पर ६२.८९ रुपये से पैदल पथ का निर्माण भी होगा। लोक डाउन के बाद स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए शुक्रवार को धर्मशाला के विधायक श्री विशाल नैहरिया ने स्मार्ट सिटी परियोजना अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की गई, जबकि भविष्य में शुरू होने वाले कार्यों को लेकर भी योजना बनाई गई। शनिवार को शिमला में स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा बैठक होगी, जिसमें विधायक श्री विशाल नैहरिया मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के समीक्ष स्मार्ट सिटी धर्मशाला की बात रखेंगे।

विधायक श्री विशाल नैहरिया ने बताया कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला के तहत सोल रूफ टोप, स्मार्ट क्लसा रूम, स्मार्ट स्ट्रीट, धर्मशाला स्मार्ट सिटी वेबसाइट, ई-नगर पालिका, जीआईएस वेब पोर्टल, रूटजोन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूरा हो गया है। इस पर ३०.८४ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। वहीं ९५.२३ करोड़ रुपये से आठ प्रोजेक्ट शीघ्र शुरू होंगे। इसमें पार्क और खेल मैदान, पैदल पथ, अपग्रेडेशन ऑफ माउंटेनरिंग इंस्टीट्यूट, डिजिटल पेमेंट सिस्टम, दलाई लामा मंदिर के समीप पार्किंग का निर्माण, एलईडी बेस्ड स्ट्रीट लाईट्स, इक्को टूरिज्म के लिए वन विभाग के माध्यम से कार्य किया जाएगा।