रोजगार के लिए प्रतिभा रजिस्टर पर अपना दर्ज करवाएं 

ऊना (16 जून): देश के विभिन्न हिस्सों से प्रदेश में वापिस आए लोगों की प्रतिभा का खाका तैयार करने के लिए एक प्रतिभा रजिस्टर बनाया है, ताकि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें। इस रजिस्टर पर अपना नाम दर्ज कराने के लिए वेबसाइट https://skillregister.hp.gov.in/ पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। वेबसाइट पर जाकर व्यक्ति को अपनी योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी प्रदान करनी होगी, ताकि उन्हें अपने ही प्रदेश में रोजगार मिले सके। इस बारे में अधिकारी जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय ऊना में संपर्क किया जा सकता है। विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी सभी का पूर्ण सहयोग करेंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने दी।