हिमाचल में थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार
रिकवरी रेट 96 फीसदी के पार
शिमला, 8 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम रही है। कोरोना के पॉजिटिव मामलों में भारी गिरावट आई है। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 100 फीसदी की ओर बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में रिकवरी दर 96 फीसदी पार कर गई है और ये 100 फीसदी की ओर बढ़ रहा है। हिमाचल की रिकवरी रेट देश की रिकवरी रेट के बराबर पहुंच गई है। अब तक 54 हजार से अधिक मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मरीज 1,200 से नीचे आ गए हैं।
कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में अब हालात सामान्य है और राज्य सरकार ने इन चारों जिलों में रात्रि कर्फ्यू खत्म कर दिया है। जिला शिमला में पिछले दो दिनों में महज चार नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि गत नवम्बर माह में यहां कोरोना का जबरदस्त प्रकोप देखा गया था।
हिमाचल के लिए पिछले 38 दिन राहत भरे रहे हैं। इस अवधि में कोरोना के सक्रिय मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई और तेजी से मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। हिमाचल में 30 नवम्बर को कोरोना के सक्रिय मामले 8,289 थे। वहीं अब सक्रिय मामले घटकर 1,108 हो गए हैं। इस अवधि के दौरान कोरोना के 15,650 नए मामले उजागर हुए, तो 22,522 कोरोना मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए। वर्तमान में राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,108 है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 8.23 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि राज्य में कोरोना मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और रिकवरी रेट 96.26 फीसदी पहुंच गई है। पिछले एक माह में रिकवरी रेट में 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।