राष्ट्रीय एनएसयूआई की स्थापना दिवस पर राठौर ने दी बधाई

राष्ट्रीय एनएसयूआई की स्थापना दिवस पर राठौर ने दी बधाई

शिमला, 9 अप्रैल (निस)। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने राष्ट्रीय एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर छात्र संगठन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उन्हें उनके समाजसेवा में श्रेष्ठ कार्यों के लिये सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भी दिया।

राठौर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस की वह पहली सीढ़ी है जहां छात्र जीवन में उन्हें कांग्रेस पार्टी की मूल विचारधारा को पढ़ने व जानने का मौका मिलता है। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों का आह्वान किया कि वह अपने संगठन में ज्यादा से ज्यादा छात्रों को जोड़ें जिससे एनएसयूआई का व्यापक स्तर पर प्रसार हो सकें। इस दौरान एनएसयूआई ने राजीव भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।