राज्य सरकार के कर्मचारियों की जीपीएफ स्टेटमेंट वेबसाईट पर उपलब्ध
सामान्य भविष्य निधि अभिदाताओं की वर्ष 2019-20 की जीपीएफ विवरणियां हिमाचल प्रदेश सरकार की वैबसाइट www.himkosh.nic.in
पर उपलब्ध करवा दी गई हैं। सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी उनके अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की वार्षिक सामान्य भविष्य निधि विवरणियां वैबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए, हिमाचल प्रदेश महालेखाकार कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि आहरण एवं वितरण अधिकारी को जीपीएफ स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर हिमकोष पर जाकर काॅलम ट्रेजरी कोड, डीडीओ कोड और पासवर्ड भरना होगा।
उपभोक्ता संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी से अपना वार्षिक जीपीएफ खाता विवरण प्राप्त कर सकता है और अपनी संतुष्टि के लिए विस्तृत रूप से उसकी जांच कर सकता है। वह अपनी शेष राशि की पुष्टि भी कर सकता है और किसी प्रकार की त्रुटि के संबंध में महालेखाकार कार्यालय की ई-मेल agaehimachalpradesh@cag.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता www.aghp.cag.gov.in वेबसाइट पर अपनी वार्षिक विवरणिका को देख सकते हैं।