हिमाचल में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड

हिमाचल में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड

1774 नए मामले, एक दिन में 18 की मौत

 

शिमला, 22 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 1774 मामले एक ही दिन में दर्ज किए गए। प्रदेश में पहली और दूसरी कोरोना लहर में एक दिन में ये सबसे अधिक आंकड़ा है। सर्वाधिक 449 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए इसके अलावा हमीरपुर में 201, सोलन में 189, मंडी और शिमला में 188-188, ऊना में 163, बिलासपुर में 119, सिरमौर में 110, कुल्लू में 87, चंबा में 38, लाहौल स्पिति में 29 और किन्नौर में 13 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 82876 हो गई है। इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा दस हजार को पार कर 11859 पर पहुंच गया है।

इस बीच प्रदेश में आज कोरोना ने रिकॉर्ड 18 लोगों की एक ही दिन में जान ले ली। इनमें से 6 मौतें मंडी जिला में हुई हैं। जबकि कांगड़ा में 5, हमीरपुर शिमला और सिरमौर में 2-2 तथा बिलासपुर में एक मरीज की कोरोना से जान चली गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1241 तक पहुंच गई है। इनमें सर्वाधिक 309 मौतें शिमला जिला में हुई है जबकि कांगड़ा में 286, मंडी में 153,  ऊना में 94, कुल्लू में 89, सोलन में 85, हमीरपुर में 62, चंबा में 55, सिरमौर में 49, बिलासपुर में 29, किन्नौर में 17 और लाहौल स्पिति में 13 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। प्रदेश में आज 689 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए।

प्रदेश में आज 7799 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 1853 की रिपोर्ट आना बाकी है।

राज्य में रात्रि कर्फ्यू का कोई निर्णय नहीं

हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज शिमला में कहा कि कुछ सोशल मीडिया पर प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लगाए जाने संबंधी समाचार प्रसारित किया जा रहा है जो आधारहीन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है और यह समाचार तथ्यों पर आधारित नहीं है। केवल कांगड़ा में जिला प्रशासन ने जिले में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के दृष्टिगत कुछ रात्रि प्रतिबंध लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सम्बन्धित जिलों में कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि होने की स्थिति में राज्य सरकार से परामर्श के उपरांत रात्रि कर्फ्यू लगाने पर अंतिम फैसला ले सकता है।