राज्यपाल ने संविधान निर्माता डा. अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल ने संविधान निर्माता डा. अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

शिमला, 14 अप्रैल। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज शिमला के चौड़ा मैदान स्थित अम्बेडकर चौक पर भारतीय संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर की 130वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी डा. भीम राव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अपर्ति की।

राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय संविधान के वास्तुकार होने के अतिरिक्त, डा. अम्बेडकर ने लोगों को सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए निर्बाध रूप से काम किया और गरीबों, शोषितों और निम्न वर्गों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने सामाजिक भेदभाव, महिलाओं व श्रमिकों के अधिकार और भाईचारे के संदेश के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बाबा साहेब अम्बेडकर सोसाइटी के कैलेंडर का विमोचन भी किया।

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल, विधायकगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।