बिलासपुर 2 अगस्त:- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री
राजेन्द्र गर्ग मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के उपरांत आज पहली बार अपने
गृह जिला बिलासपुर आए।
उनके मंत्री बनने तथा अपने गृह जिला बिलासपुर में आने पर लोगों में
भारी उत्साह देखने को मिला। बिलासपुर के नौणी चैक से लेकर उनके गृह
विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं तक लोगों ने जगह-जगह तोरण द्वारा लगाकर फूलों
से उनका भव्य स्वागत किया। परिधि गृह बिलासपुर में भी उनके श्रणिक ठहराव
के दौरान लोगों ने उनका स्वागत किया तथा उनको बधाई दी।
मंत्री जी ने गृह विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में पहुंचने पर स्थानीय
लोगों ने उनको बधाई दी तथा उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने विश्राम गृह
घुमारवीं में लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा लोगों को आश्वासन दिया कि
उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा
कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाई
जाएगी ताकि लोगों को सुविधाएं प्रदान हो सके।
इस मौके पर सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुभाष ठाकुर, विधायक
झंडूता विधानसभा क्षेत्र जीत राम जे.आर. कटवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष
स्वतंत्र सांख्यान, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्बाल,
एस.डी.एम. घुमारवीं शशिपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
.0.