हिमाचल सरकार के तीन साल पूरे

हिमाचल सरकार के तीन साल पूरे

शिमला, 27 दिसंबर। हिमाचल सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर आज शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य सरकार की शानदार और अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देश को एक बड़ा तोहफा है जो हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के प्रभावी कार्यान्वयन में हिमाचल प्रदेश को दूसरा स्थान मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई दी।

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में समर्पित अटल टनल रोहतांग न केवल लाहौल स्पीति ज़िला के लोगों को लाभान्वित करेगी बल्कि यह सामरिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश को वीरभूमि का नाम देते हुए कहा कि प्रदेश के लगभग हर परिवार से एक सेवारत जवान अथवा पूर्व सैनिक हैं।

हिमाचल को दिया 500 करोड़ का ब्याजमुक्त ऋण

केन्द्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली से इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार के तीन वर्ष के सफल और शानदार कार्यकाल के लिए सरकार और लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कई योजनाएं आरम्भ की हैं ताकि केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रहे लोगों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कुशल नेतृत्व में भारत एक मजबूत राष्ट्र बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल को 500 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त ऋण प्रदान किया गया है ताकि धन के अभाव में विकास की गति प्रभावित न हो।

हर वर्ग का कल्याण किया सुनिश्चित

राज्य भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के प्रत्येक वर्ग का कल्याण और विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि वाजपेयी की जयन्ती पर प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त किश्त हस्तांतरित की। उन्होंने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना से गरीब और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क गैस कनेक्शन की सुविधा मिली है। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों से सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने का आग्रह किया।