युवाओं में फिटनेस और नशे से दूर रहने के लिए साइकिल रैली का आयोजन

युवाओं में फिटनेस और नशे से दूर रहने के लिए साइकिल रैली का आयोजन

चंडीगढ़ से शिमला पहुंचे 21 साइकिल सवार

शिमला, 3 अप्रैल। युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति किसी से छिपी नहीं है। हिमाचल भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे में प्रदेश में युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने और उन्हें फिटनेस की ओर मोड़ने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज चंडीगढ़ से 21 साइकिल सवारों की एक रैली शिमला पहुंची। इस साइकिल रैली का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक फिटनेस का संदेश देना और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।

रैली के आयोजक व साइकिलिस्ट विक्रांत शर्मा और सुजीत रावत ने कहा कि इस रैली में कुल 21 साइकिल सवार चंडीगढ़ से हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 11 वर्षीय तनमय रावत और दो महिला साइकिल सवार भी शामिल है। ये रैली चंडीगढ़ से शिमला के निकट फागू तक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशाखोरी विकराल रूप ले चुकी है। ऐसे में सरकार के साथ-साथ आम जनमानस का भी फर्ज है कि वह युवाओं को इस सामाजिक बुराई के बारे में जागरुक करे। इसी उद्देश्य से इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया है।

आयोजकों के मुताबिक साइकिल रैली में हिस्सा ले रहे अधिकांश साइकिल सवारों ने बीते वर्ष लॉकडाउन की अवधि के दौरान साइकिल सीखी है और अब उन्होंने इसे अपने जीवन का नियमित हिस्सा बना लिया है।

इस साइकिल रैली को शिमला जिला के ठियोग के साइकिल सवारों की संस्था ठियोग पैडल्स भी सहयोग दे रही है। ठियोग पैडल्स के सचिव बालकृष्ण बाली के मुताबिक कल चार अप्रैल को ये रैली शिमला के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी और युवाओं को नशे से दूर रहने तथा शारीरिक तंदुरुस्ती का संदेश देगी। रैली में हिस्सा ले रहे साइकिल सवारों को कल ही एक समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा।