युवाओं को मिलेंगे लॉजिस्टिक स्किल क्षेत्र में रोजगार के अवसर

युवाओं को मिलेंगे लॉजिस्टिक स्किल क्षेत्र में रोजगार के अवसर

शिमला, 5 जून। स्क्लि इंडिया मिशन के तहत भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा लॉजिस्टिक्स स्क्लि क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का कार्यक्रम शुरू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि दसवीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थी जो लॉजिस्टिक्स स्क्लि क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक है, वे बेयरहाऊसिंग, थल परिवहन, कोल्ड चेन सोल्यूशन, कूरियर और एक्सपे्रस इंडस्ट्री ई-कॉमर्स, बंदरगाह टर्मिनल, इनलैंड कंटेनर डिपोटस और कंटेनर फेरट स्टेशन, ऐयर कारगो हैंडलिंग, माल भाड़ा अग्रेषण और सीमा शुल्क समुद्री सेवाएं, शिपिंग और अंतर्देशीय जलमार्ग, सप्लाई चेन सोल्यूशन, तरल लॉजिस्टिक्स व रेल लॉजिस्टिक्स इत्यादि श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।