मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरा होने पर नड्डा बिलासपुर सदर के त्रिदेवों के साथ करेंगे संवाद

मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरा होने पर नड्डा बिलासपुर सदर के त्रिदेवों के साथ करेंगे संवाद

शिमला, 29 मई। केंद्र सरकार के कल 30 मई को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 7 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर सदर में बूथ त्रिदेवों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप नाहन मेडिकल कॉलेज में उपकरणों का, सराहा अस्पताल में आइसोलेशन किट का वितरण और पच्छाद मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण करेंगे। केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर बूथ न. 91 दयाल देहरा विधानसभा और बूथ न. 7 समीरपुर भोरंज विधानसभा में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुरहाग सिराज और डलहौजी के बूथ 42 सालमा में वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे। जबकि भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर पालमपुर में राकेश जमवाल सुंदरनगर में, भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा धर्मशाला और त्रिलोक जम्वाल चक्कर में उपस्थित रहेंगे।

जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार कोविड-19 का ध्यान में रखते हुए इस दिन को ‘ सेवा ही संगठन ‘ के अंतर्गत विनम्रता एवं समर्पणपूर्वक आयोजित करेंगे ।